राजापेठ उडानपुल पर कार डिवायडर से टकराई

सौभाग्य से जनहानी नहीं

अमरावती/दि.18– रविवार रात 12 बजे के करीब राजापेठ उडान पुल से राजापेठ पुलिस स्टेशन की ओर आ रही एक फोरविलर चालक का अचानक नियंत्रण छूट जाने के चलते कार पुल से जा टकराई. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कुछ देर के लिए हडकंप मच गया था. जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

घटना के बाद चालक फरार : बताया जाता है कि, केरल की केएल-59/ एक्स-0003 नंबर की सफेद कार से एक व्यक्ति उडानपुल के नीचे उतर रहा था. परंतु अचानक गाडी अनियंत्रित हो जाने से डिवायडर से जा टकराई. जिसके चलते गाडी काफी क्षतिग्रस्त हो गई. किंतु घटना में गाडी का टायर फट जाने के कारण गाडी डिवायडर से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस पूरे मामले में राजापेठ पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है.

Back to top button