अमरावती /दि.14– बंद रेलवे क्रोसिंग के पास खडे एक डंपर से विस्टा इंडिका कार की जोरदार भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को मोर्शी के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अमरावती के जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 12 दिसंबर की रात 10 बजे यह दुर्घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक काचीगुडा ट्रेन खेड से मोर्शी होते हुए नरखेड की तरफ जा रही थी तब उदखेड और खेड के बीच रेलवे क्रोसिंग गेट बंद था. उसी समय एमएच 31-सीए-3729 क्रमांक की विस्टा इंडिका कार इस बंद रेलवे क्रोसिंग के पास खडे एक डंपर से टकरा गई. इस दुर्घटना में विस्टा कार में सवार दुर्गवाडा के आदेश नारायण खडसे और आठवडी बाजार मोर्शी की दो अन्य लडकियां गंभीर रुप से घायल हो गई. उन्हें तत्काल मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत गंभीर रहने से उन्हें अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जाता है कि, आकाश खडसे का पैर पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया है और एक लडकी के सिर पर बुरी तरह से चोट आई है. यह घटना शिरखेड थाना क्षेत्र में घटित हुई. मामले की जांच शिरखेड पुलिस आगे कर रही है.