अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बिजली के खंबे से टकराई कार, 2 की मौत, 4 घायल

पुसद/दि.24 – समिपस्थ पुसद-वाशिम मार्ग पर निंबी गांव के निकट भवानी टेकडी के सामने स्थित घाट के मोड पर शुक्रवार 23 अगस्त की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे लगे बिजली के खंबे से जा टकराई. जिसके चलते कार में सवार आकाश नेमीचंद जाधव व ऋषिकेश प्रभाकर टाले नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार अन्य 4 युवक बुरी तरह से घायल हुए.
जानकारी के मुताबिक यह सभी युवक कार क्रमांक एमएच-12/एनएन-9345 में सवार होकर वाशिम की ओर जा रहे थे. परंतु भवानी टेकडी के पास स्थित घाट के मोड पर कार चालक का अपन वाहन से नियंत्रण छूट गया. जिसके चलते कार बायी ओर मुडकर सडक किनारे स्थित बिजली के खंबे से जा भीडी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि, लोहे से बना बिजली का खंबा अपनी जगह से उखड गया. साथ ही इस हादसे में आकाश नेमीचंद जाधव (26, पुसद) व ऋषिकेश प्रभाकर टाले (22, पुसद) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आदित्य दीपक धार्माधिकारी (20, श्रीरामपुर), तुषार सुभाष आडे (22, श्रीरामपुर), विजय राजेश पोटे (22, सुदर्शन नगर) व अभय पांडुरंग पाइकराव (21, मधुकरनगर, पुसद) नामक 4 युवक बुरी तरह घायल हुए.
इस घटना को लेकर वसंत नगर पुलिस ने कार चला रहे मृतक आकाश जाधव के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. जो रक्षाबंधन के पर्व हेतु मुंबई से पुसद आया था और अपनी कार में अपने दोस्तों को लेकर घुमने-फिरने हेतु निकला था. लेकिन वाशिम की ओर जाते समय यह कार सडक हादसे का शिकार हो गई. वसंत नगर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button