खडी ट्राली से जा टकराई कार, 3 शिक्षकों सहित चालक की मौत
लातूर/दि.23– समिपस्थ औसा-सोलापुर महामार्ग पर औसा के निकट उडानपुल के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार ने रास्ते के किनारे खडे ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार चालक सहित कार में सवार 3 शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि, कार का इंजिन कार के बोनट से उछलकर 40 फीट दूर जाकर गिर पडा. वहीं दुर्घटनास्थल पर मृतकों के शरीर के कटे-फटे अंग बिखरे हुए पडे थे.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक खरोसा स्थित जिप केंद्रीय शाला के शिक्षक कार से शिवली की ओर रात का भोजन करने हेतु गये थे. जहां से वापिस लौटते समय यह हादसा हुआ. इस हादसे में संजय बाबूराव रणदीवे (41, विलेगांव, तह. देवणी), जयप्रकाश मूर्तिराम विराजदार (45, खरोसा, तह. औसा), मेहबूब मुनावर खान पठान (45, किल्लारी, तह. औसा) व कार चालक राजेसाब नन्हू बागवाण (34, किल्लारी, तह. औसा) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं टोलनाके के कर्मचारी तुरंत सहायता के लिए दौडे. परंतु हादसे में पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी कार से शवों को बाहर निकालने में 3 घंटे का समय लगा. साथ ही सभी शव बुरी तरह से छिन्नभिन्न रहने के चलते मृतकों की शिनाख्त करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पडा.