अमरावती

कार की दुपहिया को टक्कर, दो युवकों की मौत

नांदगांव खंडेश्वर में क्रीडा संकुल के पास हुआ हादसा

अमरावती /दि.1- समीपस्थ नांदगांव खंडेश्वर में क्रीडा संकुल के पास तेज रफ्तार कार ने एक मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. यह हादसा इतना भीषण था कि, दुपहिया पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार का अगला हिस्सा भी काफी हद तक क्षतिग्रस्त हुआ.
जानकारी के मुताबिक शिवणी रसुलापुर निवासी गौरव मारोतराव शेंडे (19) और चेतन ज्ञानेश्वर चोपकर (17) अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए केक व अन्य साहित्य लाने हेतु अपनी होंडा पैशन मोटर साइकिल एमएच-27/एझेड-5956 पर सवार होकर नांदगांव खंडेश्वर पहुंचे थे. जहां से जन्मदिन मनाने का साजो सामान लेकर वे शिवणी वापिस जाने हेतु निकले. परंतु क्रीडा संकुल के पास आई-20 कार क्रमांक एमएच-48/एस-1012 ने इन दोनों युवकों की दुपहिया को तेज रफ्तार ढंग से आते हुए जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में दुपहिया वाहन के लगभग परखच्चे उड गए और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया. साथ ही दुपहिया पर सवार दोनों युवकों की गंभीर चोटे लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव खंडेश्वर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पंचनामा करते हुए दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया गया. साथ ही नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने आरोपी कार चालक को भी अपनी हिरासत में लिया है. मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button