अमरावती

कार ने 7 वर्षीय बालक को कुचला

बडनेरा के जनक रेसिडेंसी के पास की दुर्घटना

अमरावती/ दि.17 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के जनक रेसिडेंसी में किराये से रहने वाले पवार परिवार के 7 वर्षीय मासूम बालक को तेजी से गुजर रही कार ने कुचल दिया. इस सडक दुर्घटना में उस बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी थी कि, बालक साई प्रदीप पवार (7) की कीडनी और लिवर पर गहरी चोट लगी. नागपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. मनमाड के समीप एक गांव में रहने वाले प्रदीप निजी कंपनी में काम करते है. जनक रेसिडेंसी में उन्होंने किराये पर घर ले रखा है. उनका 7 वर्षीय मासूम बेटा साई सुबह 7 बजे घर के पास साइकिल चला रहा था. इसी दौरान एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए साई को यहां के निजी अस्पताल ले जाया गया था. वहां ऑपरेशन के बाद उसकी हालत चिंताजनक रहने के कारण डॉक्टर ने उसे नागपुर ले जाने की सलाह दी. नागपुर में इलाज के दौरान मासूम साई की मोैत हो गई. बडनेरा और नागपुर पुलिस ने संबंधितों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button