अमरावती

बैतुल-परतवाडा मार्ग पर कार खाई में गिरी

एक की मौत तीन घायल

परतवाडा/दि. २९ – बैतुल-परतवाडा मार्ग स्थित खेडी गांव के समीप काली माता मंदिर के समीप रात १२.३० बजे एक कार ५०० फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस सडक दुर्घटना में एक की मौत और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया.
आकाश सुभाष पालेकर (२८, अकोला) यह सडक दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मरने वाले युवक का नाम है. प्रदीप छगन बंकुवाले यह गंभीर रुप से घायल युवक का नाम है. अनिकेत सुहास गाडगे व चेतन सुरेश बंकुवाले यह दोनों मामूली रुप से घायल हुए है. यह युवक कार व्दारा अकोट मार्ग से पचमडी की ओर जा रहे है. बैतुल-परतवाडा मार्ग पर खेडी गांव के पास सामने से आने वाल भारी वाहन के लाइट की रोशन आंख पर पडने के कारण मारुती स्विट कार क्रमांक एमएच ३०/एझेड-५९४२ के चालक का संतुलन बिगड जाने के कारण कार गहरे खाई में जा गिरी. इस घटना की जानकारी सरकारी एम्बुलेंस को मिलने के बाद भी नहीं आयी. जिसके कारण निजी एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सडक दुर्घटना में मृतक व घायल अकोट निवासी है.

Back to top button