अमरावती

ब्रेक की बजाय एक्सिलेटर दबाने से कार रेलवे ट्रैक पर जा गिरी

बडा अनर्थ टला, कार उठाकर अलग रखी

धामणगांव रेलवे/ दि.19 – यहां के रेलवे क्वार्टर के पास कल शुक्रवार की दोपहर कार चालक ने गलती से ब्रेक लगाने की जगह एक्सिलेटर दबा दिया. जिसके कारण कार तेजी से अनियंत्रित होकर सीधे रेलवे पटरी पर जा गिरी. इस दौरान रेलवे पटरी पर कोई भी रेलगाडी पास नहीं हुई. वक्त रहते आरपीएफ के जवान व रेल कर्मचारियों ने कार को उठाकर अलग हटाई. जिससे बडा अनर्थ टला.
यहां के रेलवे स्टेशन व रेलवे फाटक के बीच रेलवे क्वार्टर के सामने खडी कार क्रमांक एमएच 46/पी-1354 के चालक नितीन सडमाके कार आगे पीछे कर रहे थे, ऐसे में ब्रेक दबाने की जगह नितीन ने एक्सिलेडर जोर से दबा दिया. इसके कारण कार तेजी से अनियंत्रित होते हुए आगे अपसाइड रेलवे ट्रैक पर जा फंसी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आनन फानन में रेलवे कर्मचारी व आरपीएफ के जवान की सहायता से कुछ ही मिनट में वह कार हटाकर एक ओर रखी जिससे बडा अनर्थ टला. सौभाग्य से दोपहर 2.53 बजे घटी घटना के दौरान अपसाइड की दिशा से कोई भी रेलगाडी पास नहीं हुई अन्यथा बडी अनहोनी की संभावना बनी थी. समय पर कार हटाने से रेल यातायात में किसी तरह की बाधा निर्माण नहीं हुई. इस मामले को देखते हुए आरपीएफ ने कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button