अमरावतीमुख्य समाचार

राजकमल पर कार में लगी आग

वक्त रहते दमकल की टीम ने आग पर पाया काबु

* सौभाग्य से कार में कोई नहीं था, अनहोनी टली
अमरावती/ दि.31– वरुड की एक मरीज महिला को मारोती वैन से अमरावती के एक निजी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. इस दौरान राजकमल चौक के पास अस्पताल के सामने कार में शार्टसर्कीट होने के कारण अचानक आग लग गई. वक्त पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबु पाया. सौभाग्य से कार में सवार महिला व एक व्यक्ति अस्पताल में होने के कारण किसी तरह की जनहानी नहीं हुई.
मिली जानकारी के अनुसार वरुड निवासी विजय वाघोडे मारोती वैन क्रमांक एमएच 40/केआर- 2857 व्दारा एक महिला को राजकमल चौराहे के पास निजी गोवर्धन अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आये थे. महिला इलाज के लिए अस्पताल चली गई. कार अस्पताल के सामने खडी थी. अचानक कार में शार्टसर्कीट हुआ. जिसके चलते देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई. इस घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस थाने के पीएसआई वाडासाने व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तत्काल दमकल विभाग को सूचित कर दमकल की टीम बुलाई गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने वक्त रहते आग पर काबु पाया. जिससे बडी अनहोनी टली.

Back to top button