* विवाह समारोह में शामिल होने बुलढाणा से आ रहे थे अमरावती
दर्यापुर/दि.14- शेतकरी स्वाभिमान पार्टी के विभागीय अध्यक्ष पवन देशमुख के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बुलढाणा से अमरावती कार में सवार होकर आ रहे कार्यकर्ताओं के वाहन चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए अकोली रोड पर गोडेगांव के पास दुपहिया वाहन को उडा दिया और कार सडक किनारे बिजली के पोल से जा टकाराई. इस भीषण दुर्घटना में शेतकरी स्वाभिमान के दो कार्यकर्ताओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह भीषण दुर्घटना गुरुवार की शाम 7 बजे के दौरान घटित हुई. घायलोें को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतकों के नाम बुलढाणा निवासी प्रतीक राउत (25), प्रफुल नानाजी गावंडे (28) और दुपहिया वाहन चालक लासूर ग्राम निवासी सचिन रामकृष्ण दुधंडे (35) है. जबकि घायलों के नाम बुलढाणा निवासी शुभम नागपुरे (28), शुभम दुर्गे (24) और पवन तायडे (27) है. बताया जाता है कि, शेतकरी स्वाभिमान पार्टी के बुलढाणा के यह सभी कार्यकर्ता अपनी पार्टी के विभागीय अध्यक्ष पवन देशमुख के अमरावती में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए एमएच-12/जीएन-4028 क्रमांंक की कार में सवार होकर आ रहे थे. तब अकोली रोड पर गोडेगांव के पास कार चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए लासूर ग्राम निवासी सचिन दुधंडे की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक को उडाने के बाद कार सडक किनारे बिजली के पोल से जा टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, बिजली का पोल नीचे गिर गया और कार भी चकनाचूर हो गई. इस भीषण दुर्घटना में दुपहिया सवार सचिन दुधंडे की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. इस भीषण दुर्घटना की जानकारी पीछे से आ रही कार में सवार किशोर हिंडोले ने दर्यापुर पुलिस को दी. जानकारी मिलती ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. कार में सवार सभी घायलों को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्रतीक राउत और प्रफुल गावंडे ने दम तोड दिया. अन्य घायलों पर उपचार जारी है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.