![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-copy-63.jpg?x10455)
* रहाटगांव की घटना
अमरावती/दि. 7– शुक्रवार को अपरान्ह 5 बजे के दौरान रहाटगांव चौक पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने दुपहिया सवार को उडा दिया. इस हादसे में दुपहिया पर सवार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटनास्थल पर इकठ्ठा हुए सैकडों नागरिकों ने कार की जमकर तोडफोड कर दी. जख्मी को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक एमएच-27/बीई/2780 क्रमांक की मारुती सुझुकी कार के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए रहाटगांव चौक के पास दुपहिया पर सवार होते जा रहे सिटीलैंड मार्केट के कपडा व्यवसायी अशोक काशानी (40) को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में व्यवसायी अशोक काशानी गंभीर रुप से घायल हो गया और उसके दुपहिया वाहन को भारी नुकसान पहुंचा. हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भीड जमा हो गई और उन्होंने आरोपी चालक की कार की जमकर तोडफोड कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा और उन्होंने कार को कब्जे में ले लिया. नागरिकों ने जख्मी व्यवसायी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर नागरिकों की भीड जमा थी. पुलिस द्वारा आरोपी चालक के खिलाफ कारवाई करने की प्रक्रिया शुरु थी.