अमरावतीमहाराष्ट्र

कुंभ मेला जाते समय श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त

खामगांव /दि.20 – प्रयागराज के महाकुंभ मेले के लिए जा रहे खामगांव के श्रद्धालुओं की कार की बुधवार को तडके 4 बजे के दौरान जबलपुर के पास भीषण दुर्घटना हुई. भाग्यवश सभी लोग बाल-बाल बच गये. व्यापारी नंदकिशोर लाहोटी, ललित राठी और रेल्वे स्टेशन के सामने नगर परिषद काम्प्लेक्स के स्पेयर पार्ट विक्रेता विजय राठी सहपरिवार प्रयागराज जा रहे थे. मंगलवार की रात वे कार से रवाना हुए थे, तब यह हादसा हुआ.

Back to top button