अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नीलगाय सामने आने से कार पलटी, पांच घायल

गाडगेनगर थाना क्षेत्र के रहाटगांव की घटना

अमरावती/ दि. 24- तेज रफ्तार से दौड रही कार के सामने अचानक नीलगाय आने से वह पलटी हो गई. यह दुर्घटना सोमवार की रात घटित हुई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गये. यह दुर्घटना सोमवार की देर रात गाडगेनगर थाना क्षेत्र के रहाटगांव रोड पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात कार क्रमांक एम.एच.11/ ए.के.-1133 अंधिगति से रहाटगांव मार्ग से दौड रही थी. इस दौरान सडक पर अचानक नीलगाय आने से चालक का संतुलन बिगड गया औरे कार पलटी हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में कार को काफी नुकसान पहुंचा. दुर्घटना के बाद बडी आवाज सुनाई देने से क्षेत्र के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. घायलों में वरूड निवासी कल्पना हेमंत घाटोले (52), रविन्द्र नामदेवराव घाटोले (62), कार चालक पवन रविन्द्र काकडे (25), हेमंत रामचंद्र घाटोले (63) और अरूणा अतुल घाटोले (45) का समावेश है. बताया जाता है कि घाटोले परिवार के सदस्य कार से अमरावती में मिश्रा के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम निपटने के बाद वे वरूड की तरफ जाने निकले थे. अर्जुन नगर चौक के सामने चौराहे पर अचानक नीलगाय आने से चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया और यह दुर्घटना हुई. समाजसेवी अभिजीत धर्माले रहाटगांव से पंचवटी चौक की तरफ आ रहे थे तब दुर्घटना दिखाई देने पर उन्होंने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. गाडगेनगर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू की है.

Back to top button