अमरावती /दि.24– एक ट्रक को ओवर टेक करते समय अचानक सामने आए दुपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में कार चालक ने अपनी कार को रास्ते की दूसरी ओर लिया, लेकिन कार अनियंत्रित होकर दो-तीन बार पलटी खाते हुए रास्ते के किनारे गड्डे में जा गिरी. सौभाग्य से कार में सवार दोनों युवक भी बाल-बाल बच गए. इस हादसा बुधवार की दोपहर मार्डी मार्ग स्थित इंदला गांव के निकट घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक 2 युवक कार क्रमांक एमएच-27/बीई-0260 में सवार होकर मार्डी गांव की ओर जा रहे थे और उन्होंने सामने चल रहे ट्रक को ओवर टेक करने का प्रयास किया. तभी उन्हें सामने से दुपहिया वाहन पर छोटे बच्चे सहित एक दम्पति आते दिखाई दिए. जिन्हें बचाने के लिए कार चालक ने अपनी कार को तुरंत ही रास्ते की दूसरी ओर लिया. परंतु कार की रफ्तार काफी अधिक रहने के चलते कार चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और कार अनियंत्रित होकर रास्ते के किनारे स्थित गड्डे में जाकर गिर पडी. इस समय यहां से गुजर रहे लोगों ने रुककर तुरंत ही कार में सवार दोनों युवकों को कार में से सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इस समय तक ट्रक एवं दुपहिया चालक वहां से निकल चुके थे. जिसके चलते किसी ने भी इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई.