अमरावती

धधकने से बची कार, चालक की समय सूचकता आयी काम

अचानक धुआं उठते ही चालक ने कार के सभी वायर निकाले

अमरावती/दि.20– स्थानीय मालटेकडी परिसर में गत रोज उस समय अचानक हडकंप मच गया जब सडक से गुजर रही एक कार से धुआं उठता दिखाई दिया. इस समय कार के चालक ने समय सूचकता दिखाते हुए कार को तुरंत ही सडक किनारे खडा किया और कार के सभी वायर निकालकर कार के इंजिन को बंद कर दिया. जिसके चलते कार में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज दोपहर 1 बजे मालटेकडी परिसर से होते हुए कार क्रमांक-16/बीसी-1165 पुलिस पेट्रोल पंप की ओर से एसटी बस स्टैंड की ओर जा रही थी. मालटेकड़ी के मुख्य प्रवेश द्वार से पहले ही कार में अचानक जमकर धुआं उठने लगा. यह देखकर पूरे परिसर में भगदड़ मच गई. वहीं मौके की नजाकत को समझते हुए कार चालक ने तुरंत कार को सडक किनारे रोक दिया और कार में सवार सभी लोगों को नीचे उतारा. जिनमें महिलाओं व बच्चों का भी समावेश था. इसके बाद चालक ने कार के कुछ जरूरी वायर निकाले और इंजन भी बंद किया. जिसके कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से उठने वाला दुआ बंद हो गया. तब जाकर परिसर वासियों ने चैन की सांस ली. कुछ देर बाद मैकेनिक बुलाकर कार दुरुस्त करने के बाद कार सवार आगे रवाना हुई.

Related Articles

Back to top button