* चोर ने चोरी का अपराध कबुला, कार बरामद
* राजापेठ के हरिगंगा ऑईल मिल की घटना
अमरावती/ दि.18 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के फर्शी स्टॉप चौक के समीप स्थित हरिगंगा ऑईल मिल के मालिक की कार चलाने वाला चालक नितीन गंजीवाले ही उनकी कार लेकर फरार हो गया. संकेत गोयनका की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया और केवल दो दिन में आरोपी नितीन को धरदबोचा. आरोपी ने कार चुराने का अपराध कबुल किया है. पुलिस ने 3 लाख 50 हजार रुपए कीमत की हुंडई वरना कार बरामद कर ली है.
नितीन दामोदरराव गंजीवाले (47, लक्ष्मीनारायण नगर, शंकर नगर) यह गिरफ्तार किये गए मालिक की कार चुराने वाले आरोपी चालक का नाम है. संकेत सतिश गोयनका (32, हरिगंगा ऑईल मिल) ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार 12 नवंबर की दोपहर 1 बजे उनकी सफेद रंग की हुंडई वरना कार क्रमांक एमएच 04/एफएफ- 6246 लेकर उनका कार चालक नितीन गंजीवाला गया. उसके बाद वह वापस ही नहीं लौटा. काफी राह देखने के बाद भी नहीं आया. 4 लाख 50 हजार रुपए की कार चुराकर ले जाने वाले नितीन गंजीवाले को उन्होंने फोन भी लगाया, मगर मोबाइल बंद था. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने नितीन के खिलाफ दफा 381 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, हेडकाँस्टेबल मनीष करपे, काँस्टेबल अतुल संभे, रवि लिखितकर, शेख दानिश, राहुल फेरन, सागर भजगवरे के दल ने नितीन गंजीवाले को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कार भी बरामद कर ली. आरोपी गंजीवाले ने कार चोरी करने का अपराध कबुल कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.