अमरावती

कार रिवर्स लेते समय सीधे तालाब में डूबी

तैरना न आने के कारण युवक की डूबकर मौत

* औढा नागनाथ ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर के पीछे की घटना
हिंगोली-/ दि.8  औढा नागनाथ के तिर्थक्षेत्र ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर के पिछले भाग में रहने वाले तालाब में एक कार डूब गई. रात के समय कार रिवर्स लेते समय नियंत्रण खो जाने के कारण यह घटना घटी. कार में सवार युवक को तैरना नहीं आता था. जिसके कारण उस युवकों की डूबकर मौत हो गई. क्रेन की सहायता से कार बाहर निकाली गई. औढा नागनाथ के ग्रामीण अस्पताल में आज पोस्टमार्टम किया गया.
चक्रधर गजानन सावले (20, निशाणा) यह डूबकर मरने वाले युवक का नाम है, ऐसा पुलिस ने बताया. औढा नागनाथ तहसील के निशाणा में चक्रधर सावल का औढा नागनाथ स्थित मंदिर के पूर्व दिशा में टेंट हाउस का दुकान है. बुधवार की रात 3 बजे चक्रधर बाहरगांव से दुकान आया. इस समय कार रिवर्स लेते समय कार से नियंत्रण छूटा और कार सीधे गयातिर्थ तालाब में जा डूबी. चक्रधर ने कार से बाहर निकलकर पानी से बाहर आने का प्रयास किया, मगर उसे तैरना नहीं आता था. इस वजह से उसकी डूबकर मौत हो गई. बुधवार तडके औढा पहुंचा चक्रधर गांव आया ही नहीं, जिसके कारण उसकी खोज शुरु की. साथ ही लापता होने की जानकारी पुलिस थाने में दी गई. पुलिस ने उसकी खोज शुरु की. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज का जायजा लिया. तब कार तालाब में गिरने का दृश्य दिखाई दिया. पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ झुंजारे उपनिरीक्षक गुंजाजी वाघमारे, काँस्टेबल संदीप टाक, इमरान पठान का दल रात को घटनास्थल पहुंचा. पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार बाहर निकाली, मगर उसमें चक्रधर की लाश नहीं थी. इसके कारण तालाब में खोज अभियान शुरु किया. तब जाकर उसकी लाश बरामद हुई. आज सुबह औढा नागनाथ के ग्रामीण अस्पताल में चक्रधर के पार्थिव पर पोस्टमार्टम किया गया. इस मामले में औढा नागनाथ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की.

Related Articles

Back to top button