अमरावती

कार की ट्रायल भारी पडी, दो पुलिसकर्मी जख्मी

अमरावती/दि.29- छतरी तालाब-मालखेड रोड पर हुए एक हादसे में कार पेड से टकरा गई. जिससे ग्रामीण पुलिस के दो कर्मचारी जख्मी हो जाने का समाचार है. इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस आगे जांच कर रही है.
बताया गया कि पुलिस कर्मचारी ने कार खरीदी. उसकी ट्रायल ली जा रही थी. उक्त मार्ग पर जब वाहन चलाकर देखा जा रहा था तभी किसी जानवर के सडक पर आ जाने और उसे बचाने की कोशिश में कार बेकाबू हो गई. एक पेड से टकरा गई. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. उसी प्रकार उसमें बैठे दो पुलिसवाले गंभीर रुप से जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक अन्य को भी मामूली चोटे आने का समाचार है.

Back to top button