अमरावती

टायर फुटने से अनियंत्रित हुई कार, चार घायल

धामणगांव तहसील के देवगांव चौराहे की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.20– यवतमाल से धामणगांव रेलवे की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार का टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. चारों को यवतमाल के वसंतराव नाईक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह दुर्घटना मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे देवगांव चौराहे के पास घटी.
जानकारी के मुताबिक घायलों में मेहकर तहसील के मांडवा निवासी चालक दयानंद इंगले (55), तारामती इंगले (70), रणजीत सुभाष सावले (27) और यवतमाल निवासी चेतन विक्रम अंधारे (42) है. यह चारों जख्मी अल्टो कार क्रमांक एमएच-46/ए-2144 में सवार होकर धामणगांव रेलवे आ रहे थे. देवगांव चौराहे के पास कार का टायर फट जाने से वह अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दत्तापुर पुलिस के दल ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.

Back to top button