अमरावती

कांग्रेस के हल्लाबोल आंदोलन में अमरावती से सैकडों वाहनों का कारवां …

अमरावती/दि.12- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश के मुताबिक किसान व बेरोजगारों के विविध प्रश्न व जिला स्तर की विविध मांगों को लेकर नागपुर में सोमवार 11 दिसंबर को हल्लाबोल मोर्चे का आयोजन किया गया था. इस मोर्चे में शहर कांग्रेस की तरफ से शहराध्यक्ष बबलू शेखावत की अध्यक्षता में नेहरु मैदान से बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता नागपुर की तरफ रवाना हुए. इसमें 150 से अधिक वाहनों का समावेश था. मोर्चे में बबलू शेखावत के अलावा पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, अशोक डोंगरे, फिरोज खान, विजय वानखडे, अब्दुल रफीक पत्रकार, डॉ. अंजली ठाकरे, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, अनिला काझी, विजय आठवले, योगिता गिरासे, कीर्तिमाला चौधरी, महेश येते, प्रकाश पहुरकर, सतीश मेटांगे, सचिन निकम, अजीमभाई, अहमदभाई, अरुण बनारसे, फिरोज शाह, प्रशांत मोखडे, वैभव देशमुख, नीलेश गुहे, अंजली लकडे, अनिकेत ढेंगले, प्रभाकर वालसे, प्रशांत महल्ले, बिलाल भाई, आरीफ खान समेत अनेक लोग शामिल हुए थे.

Back to top button