* डॉ. नीरज राघाणी ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.12– विगत शनिवार 9 जुलाई को प्रादेशिक वन संरक्षक कार्यालय तथा मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु हार्ट अटैक संदर्भ में मार्गदर्शन करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें झेनिथ हार्ट हॉस्पिटल के सुप्रसिध्द हृदयरोग तज्ञ डॉ. नीरज राघाणी ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया.
इस समय डॉ. नीरज राघाणी ने बताया कि, इन दिनों दौडभाग भरे जीवन में हार्ट अटैक का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है. अत: अपनी जीवनशैली के साथ ही आहार-विहार एवं व्यायाम की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही मानसिक तनाव से बचना चाहिए. इस कार्यशाला में प्रादेशिक वन संरक्षक जी. के. अनारसे, विभागीय वन अधिकारी विनोद डेहनकर व मनोज खैरनार सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बंडी संख्या में उपस्थित थे. इस कार्यशाला में प्रास्ताविक प्रशांत दामेधर व आभार प्रदर्शन प्रमोद डंबाले ने किया.