अमरावती/ दि.20 – महानगपालिका में चतुर्थ श्रेण्ी कर्मचारियों के 1066 पद रिक्त होने की वजह से प्रभारी अधिकारियों व ठेकेदारी कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ रहा है. जिसमें प्रथम व द्बितिय श्रेणी के कर्मचारियों पर दो-दो विभागों की जवाबदारी दी गई है. उपायुक्त, सहायक आयुक्त, पशु चिकित्सक, अग्नीशमन अधीक्षक पद रिक्त होने की वजह से काम का दबाव बढ रहा है. मनपा में दिनों दिन सेवानिवृत्त होने वाले स्थायी कर्मचारियों की भी संख्या बढती दिखाई दे रही है. मनपा में कर्मचारियों कि किल्लत के चलते काम मंद गति से किए जा रहे है.
सरकार की ओर से कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी नहीं दिए जाने की वजह से ठेकेदारी तौर पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भी सेवा ली जा रही है. मनपा में वर्ग 1 से वर्ग 4 के 2392 पद मंजूर है. जिसमें स्थायी 1325 कर्मचारी कार्यरत है. 1066 पदों पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिसकी वजह से प्रभारियों के भरोसे पर मनपा का कारभार चल रहा है. मनपा में पांच जोन कार्यालय है प्रत्येक जोन में काम उसी कार्यालय व्दारा चलाए जाते है. मात्र सहायक आयुक्त पद रिक्त होने की वजह से उस कार्यालय का भी काम प्रलंबित है. मनपा में रिक्त पदाेंं के चलते प्रभारियों पर काम का बोझ बढ रहा है वहीं कामकाज की गती भी कम होने की वजह से अनेको काम प्रलंबित है.