अमरावती/ दि. 16-एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल (एएमपी) अमरावती चेप्टर द्बारा छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन पैराडाइज कॉलोनी स्थित अल हकीमी कम्युनिटी हॉल में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एड. फिरदौस मिर्जा, डिप्टी कलेक्टर बसीसा शेख, मुफ्ती फिरोज खान कासमी, सै. नाशित और अवाब हबीब फकीह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में डॉ. अस्मा रफीक शेख, लुंबना तनवीर नवाब के. एम. अहमद, इंजीनियर उमेर इनामदार (सार्वजनिक बांधकाम विभाग, नागपुर) उपस्थित थे.
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमप) पेशेवर मुसलमानों का एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो शैक्षिक और आर्थिक अधिकारिता के माध्यम से समाज और राष्ट्र कल्याण में अपना योगदान देने के लिए एक साथ आए है. एएमपी पिछले 15 वर्षो से शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में योगदान दे रहा है और हजारों छात्रों ने एएमपी से जुडकर इसका लाभ लिया है.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एड. फिरदोस मिर्जा ने सरकारी नौकरियों में युवाओं की जरूरत व देश निर्माण के लिए छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करना कितना जरूरी है. इस मुद्दे पर छात्रों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने बताया कि जिन्दगी में आनेवाली हर कठिनाई को शिक्षा टेकनॉलॉजी और खुद पर विश्वास करके पार किया जा सकता है. आज के इस क्रांतिकारी युग में शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो अपनी निजी व सार्वजनिक जीवन में सफलता दिला सकता है.
सै. नाशित ने छात्रों को सलाह दी कि अपना करियर का चुनाव किसी को देखकर या किसी जैसा बनने की बजाय अपनी दिलचस्पी, खूबी और मार्केट डिमांड के अनुसार करें. मुंबई के अबाब हबीब फकीह साहब ने कहा कि यह जमाना इंडस्ट्री का है. अगर हमें जमाने के साथ चलना है तो अपने बच्चों को अभी से आधुनिक शिक्षा देनी होगी. मुफ्ती फिरोज खान कासमी ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति समाज और देश के लिए रोशनी का दिया है और यह दीया हर घर में रोशन होना चाहिए. जिसके लिए समाज को एक साथ मिलकर जरूरी कदम उठाना होंगे. गतवर्ष ए.एम.पी. द्बारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खेाज परीक्षा (एनटीएस) में अमरावती जिले से कामयाबी पाने वाले छात्रों का भी गणमान्य के हाथों सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुश्फिक सर,मैफिया स्कूल के अध्यापक इरफान, हाजी निसार, नईम अख्तर, कमर काजी, ग्यास और भारी संख्या में पालक व छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मंच संचालन शाहिद सिद्दीकी द्बारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरावती ए. एम.पी. प्रमुख सै. परवेज अली, सेक्रेटरी सै. आमिर अली, शाहिद सिद्दीकी, अ. फहीम, प्रो. राजिक, अ. राजिक, उर्दू टीचर्स एसोसिएशन, नया कोचिंग इंस्टीट्यूट,युनिक इंग्लिश स्कूल, इकरा स्टडी सेंटर नॉलेज हब से सभी ए.एम.पी. सदस्यों का सहभाग रहा.