अमरावती/ दि.30 -स्थानीय पी.आर.पोटे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में ऑनलाइन करियर कॉउंसलिंग का आयोजन किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों को अभ्यासक्रम का चयन व उनके भविष्य को लेकर तथा व्यवसायिक क्षेत्र में अवसर प्राप्त किए जाने के संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया.
आर्किटेक्चर यह 5 वर्ष का व्यवसायिक अभ्यासक्रम हैं. जिसके लिए 12वीं की परीक्षा में गणित, विज्ञान सहित पीसीएम में कम से कम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं. साथ ही एनएटीई पात्रता परीक्षा भी अनिवार्य हैं. इन सब विषयों की जानकारी झूम मिट के माध्यम से ऑनलाइन तौर पर विद्यार्थियों को दी गई. कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता झंवर व उपप्राचार्य सारंग होले के मार्गदर्शन में किया गया था. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. चिन्मय भुरंगे व शारदा शिरसाट ने किया.