अमरावती

दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कॅरियर गाइडंस

काई फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.24 – काई फाउंडेशन नूरानी चौक की ओर से आज दसवीं व बारहवीं में पास हुए विद्यार्थियों के लिए उनके कॅरियर के संदर्भ में कॅरियर गाइडंस का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वीएमवी कॉलेज के प्राचार्य मो. अयुब, कॅरियर गाइडंस एक्सपर्ट इरशाद खान (नागपुर), डॉ. वाजिद सर ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें बताया कि समाज में एक कामयाब इन्सान बनना है तो उसके लिए कडी मेहनत करनी होगी. वहीं अयुब सर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. यह आयोजन काई फाउंडेशन के अध्यक्ष रिजवान कुरेशी व उनके सहयोगी साथियों व्दारा किया गया था जिसका लाभ विद्यार्थियों ने लिया.

Back to top button