अमरावतीमहाराष्ट्र

अभिलाषा कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट में कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम

महेश बुंदे ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

दर्यापुर/ दि.11-स्थानीय अभिलाषा कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट में विद्यार्थियों े लिए ‘एक युवकाची यशोगाथा’ पर कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विद्यार्थी नेता महेश बुंदे प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित थे.
महेश बुंदे ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन और कॅरियर का सफर यह कमाई और शिक्षा अंतर्गत रहना चाहिए. कारण कि पालक अथक परिश्रम कर शिक्षा के लिए अपने बच्चों को आगे बढाते हैं. विद्यार्थी भी अपने पालकों द्बारा किए गये कष्टों का विचार कर अपने कॅरियर की ओर ध्यान दें. आज सभी क्षेत्रों में अवसर दिए जा रहे है. विद्यार्थी इस अवसर का लाभ लें, अपने कॅरियर में सामने जाते हुए विद्यार्थियों का ध्येयशील रहना आवश्यक हैं. समय का सदुपयोग करें. माता- पिता गुरूजनों का आदर सम्मान करें, ऐसी सलाह महेश बुंदे ने विद्यार्थियों को दी. वहीं संचालिका अनुराधा खारोडे ने महेश बुंदे के संघर्षपूर्ण सफर से प्राप्त सफलता को लेकर विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने पर महेश बुंदे का आभार व्यक्त किया.

 

Back to top button