अमरावतीमहाराष्ट्र

अभियंता भवन में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम 5 को

डॉ.संजय शिरभाते ने पत्र-परिषद में दी जानकारी

अमरावती/दि.1-‘इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, अमरावती’ व कौशल विकास केंद्र अमरावती और प्रागतिक सहजीवन संस्था नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा दल की विभिन्न संकायों में तथा मर्चंट नेवी और मेटॅलर्जिकल नोकरी के अवसर संबंधी क्षेत्र के प्रसिद्ध व तज्ञ मान्यवरों के मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम शनिवार 5 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक अभियंता भवन में संपन्न होने जा रहा है, यह जानकारी इंजीनियर डॉ.संजय शिरभाते ने आज श्रमिक पत्रकार संघ में ली पत्र-परिषद में दी.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, देश के सुरक्षा दल के विविध संकायों, मर्चंट नेवी में और मेटॅलर्जिकल इंजीनियरिंग में पद, पद अनुसार आवश्यक शैक्षणिक व अन्य पात्रता, कौशल ओर चयन प्रणाली तथा इसके लिए की जानेवाली तैयारी के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा. कक्षा दसवी से पदवीधारक छात्र-छात्राओं को इस मार्गदर्शन का निश्चित लाभ होगा. आज के दौर में छात्रों को नए-नए क्षेत्र में करियर बनाने का मौका उपलब्ध है. इसकी संपूर्ण जानकारी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को होना जरूरी है. इस दृष्टि से संस्था ने इस अभिनव कार्यक्रम का आयोजन किया है. मार्गदर्शन कार्यक्रम में ब्रिगेडियर सुनील गावपांडे, राजू पाटिल, प्रा.अनिल वानखडे, डॉ.राजेश्वरी वानखडे, विवेक बारब्दे, डॉ.संदीप फाले आदि तज्ञ उपस्थित रहेंगे, ऐसा डॉ.संजय शिरभाते ने बताया. पत्र-परिषद में आयोजक इंजीनियर मोहन शिरभाते, इंजीनियर संजय गुल्हाणे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button