
* टोम्पे महाविद्यालय के करियर कट्टा का उद्घाटन
चांदूर बाजार/ दि.30– टोम्पे कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में महाराष्ट्र राज्य उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग और महाराष्ट्र सूचना तकनीकी ज्ञान सहायता केंद्र तथा रोजगार मार्गदर्शन प्रशिक्षण व प्लेसमेंट सेल व्दारा संयुक्त रुप से महाविद्यालयीन करियर कट्टा उपक्रम का उद्घाटन राज्य के सूचना तकनीकी ज्ञान सहायता केंद्र के अध्यक्ष यशवंत शितोले के हस्ते सांस्कृतिक सभागृह में किया गया. इस समय प्रमुख मेहमान विभागीय समन्वयक डॉ.दिनेश खेडकर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेंद्र रामटेके, अध्यक्ष स्थान पर विराजमान थे.
इस समय यशवंत शितोले ने मार्गदर्शन करते हुए बताया कि, इस स्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को स्वयं को सिध्द करने के लिए करियर कट्टा सभी स्तर पर सहयोग करेगा. कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों ने यथोचित मार्गदर्शन करते हुए शासन के इस उपक्रम का विद्यार्थी बडी संख्या में लाभ लेने का आह्वान किया. मंच संचालन समन्वयक प्रा.डॉ.उमेश कनेरकर व आभार प्रा.धनंजय बिजवे ने माना. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.