अमरावतीमहाराष्ट्र

केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में करियर अवसर कार्यक्रम

गोपाल झाडे ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.30– स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा करियर अवसर इस विषय पर प्रो. डॉ. गोपाल झाडे के व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रो. डॉ. गोपाल झाडे ने कहा कि, कॉमर्स की पढ़ाई करने का एक मुख्य लाभ यह है कि इसमें करियर के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं. कॉमर्स एक विशाल क्षेत्र है जिसमें अकाउंटिंग, फाइनेंस, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स और गणित सहित कई तरह के विषय शामिल हैं. यह व्यापक आधार छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर बनाने का अवसर देता है. वाणिज्य का अध्ययन करने वाले छात्र वित्त, लेखा, विपणन, मानव संसाधन और व्यवसाय प्रबंधन जैसे विभिन्न कैरियर पथों में से चुन सकते हैं. जैसे कि वाणिज्य की डिग्री पूरी करने के बाद, छात्र एकाउंटेंट, वित्तीय विश्लेषक, कर सलाहकार, निवेश बैंकर, व्यवसाय विकास प्रबंधक और बिक्री अधिकारी के रूप में काम कर सकते हैं. इसके अलावा, वाणिज्य शिक्षा के माध्यम से विकसित कौशल अन्य क्षेत्रों में भी हस्तांतरित किए जा सकते हैं. इसी तरह, वाणिज्य का अध्ययन करके विकसित संचार कौशल पत्रकारिता या जनसंपर्क जैसे अन्य क्षेत्रों में हस्तांतरित किए जा सकते हैं. इसके अलावा, ई-कॉमर्स और डिजिटल बिजनेस के विकास ने भी कॉमर्स ग्रेजुएट्स के लिए नए अवसर खोले हैं. ऑनलाइन व्यवसायों के बढ़ने के साथ, कॉमर्स के छात्र ई-कॉमर्स मार्केटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन, डिजिटल मार्केटिंग और वेब एनालिटिक्स में करियर बना सकते हैं.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगड़िया, प्रो. डॉ.अरुण हरणे, प्रो. डॉ. सोनल चांडक, प्रो.डॉ.जे.डी. गुप्ता, प्रो. डॉ. कांतेश्वर ढोबले, प्रो.डॉ.जया सवाईथुल, प्रो.डॉ. आशीष मोहता, प्रो. डॉ.रचना राठी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन महेक पठाण ने किया तथा आभार यश बजाज ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button