अमरावती

सावधान… नांदगांव में तेंदूए की दहशत

एक पकडा गया फिर भी दूसरे तेंदूए का भय कायम

अमरावती/ दि.17– हाल ही में दो दिन पहले नांदगांव पेठ परिसर में आने वाले संगमेश्वर क्षेत्र में तेंदूए ने मजदूरों सहित वन विभाग के कर्मचारी पर हमला किया था. जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तेंदूए को पकड लिया था. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली थी, लेकिन यह राहत की सांस केवल एक दिन के लिए ही सीमित रही. इस घटना के ठिक दूसरे दिन गुरुवार को किसान जयसवाल को अपने खेत में जाते समय उसी परिसर में दूसरे तेंदूए का भी दर्शन हुआ. जिससे किसान व मजदूरों में फिर से भय का माहौल बन गया है. इस संबंध में पुलिस और वन विभाग को जानकारी दी गई है.
यहां बता दें कि, बुधवार, 15 दिसंबर को संगमेश्वर परिसर में दहशत निर्माण करने वाले तेंदूए को उपवन संरक्षक कैलास भुंबर के मार्गदर्शन में पकडकर कैद किया गया. जिसके बाद बगैर किसी भय के परिसर के किसानों ने और मजदूरों ने खेती के काम पूर्ण किये. गुरुवार के दिन खेती का कामकाज निपटाने के बाद जयसवाल जब अपने घर लौट रहे थे तभी इसी परिसर में उनको दूसरा तेंदूआ दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल खेत से भागकर संबंधित विभाग को जानकारी दी. रात का समय होने से तेंदूए को ढूंढने में दिक्कतें आने से काम रोक दिया गया. पुलिस विभाग की ओर से परिसर के किसान, खेतहर मजदूर व नागरिकों को रात के समय खेतों या फिर परिसर में जाने से मनाई किया गया है.

Related Articles

Back to top button