* अंचल अध्यक्ष के हाथों उद्घाटन
अमरावती /दि. 30– जेसीआय अमरावती लेडी जेसी विंग की अध्यक्षा के रूप में हाल ही में नियुक्त जेसी विशिता निखिल समदरीया (जैन) द्वारा पदभार संभालते ही भव्य आनंद मेले का आयोजन करने का मानस बनाया. जेसिआय अमरावति महिला समुह द्वारा आयोजित कार्निवल फन फेयर का आयोजन 22 दिसंबर को आईएमए हॉल में भव्य रूप से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक किया गया. जिसमें शहरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया. यहां हजार से ज्यादा लोग आए. कार्निवल का विधिवत उद्घाटन अंचल 13 के अध्यक्ष जेसी डॉ. कुशल झंवर, सीमा बेहरे एवं रश्मि लड्ढा के करकमलो द्वारा रिबीन काट के किया गया.
कार्निवल् फन फेयर में मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट खाने-पीने के स्टॉल्स, रचनात्मक प्रदर्शनी, और बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई आकर्षक गतिविधियां शामिल थी. इस आयोजन ने न केवल परिवारों को एक साथ समय बिताने का अवसर प्रदान किया, बल्कि प्रतिभागियों को अपनी कला और व्यवसाय प्रदर्शित करने का मंच भी दिया. कार्यक्रम की आयोजक लेडी जेसी विंग ने इसे एक बड़ी सफलता बताया और सभी सहभागी व सदस्यों को धन्यवाद दिया. महिला समुह सभपति सौ विशिता ने कहा, हमारा उद्देश्य समुदाय के लोगों को एक साथ लाना और उनके लिए एक यादगार शाम प्रदान करना था. इस आयोजन से हमें भविष्य में और बड़े कार्यक्रम करने की प्रेरणा मिली है.
कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्षा जेसी विशिता समदरीया सचिव नेहा नहाटा, अध्यक्ष दीपक लोखंडे, कोर्डिनेर संतोष बेहरे, अभिषेक नहाटा, महेश चांडक, गोपाल बजाज, गोपाल लड्डा, निखिल समदरीया, पूर्व अध्यक्ष जैसीरेट जिज्ञा देसाई, रश्मि लड्ढा, सीमा बेहरे, सुमन गुप्ता, शैलजा चांडक, छाया लाहोटी प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स पूजा लोखंडे, मीनल देसाई, वाणी गांधी, मोनिका पटेल, स्नेहा पटेल, स्वाती कडू, चंचल चांडक, सीमा मुंधड़ा, सोनल चांडक, शीतल बावाने इन सभी के सहयोग से यह कार्निवल बहुत सफल रहा. पूर्वाध्यक्ष विजय काकानी, महेन्द्र चांडक, नयन काकानी, एड. गौरव लूनावत, जयेश पनपालीया निव्रुत्तमान अध्यक्ष सतीश कडु, पूर्व महिला समूह सभापति वर्षा काकानी, मुस्कान जयसिंघानी, जयश्री शाहकार जेसी लेट विंग चेयरमैन आर्यन बेहरे ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
कार्यक्रम के प्रयोजक वरुण इन्वेस्टमेंट से अमित चांडक ने भी इस आयोजन के सफलता हेतु टीम को बधाई दी. आयोजन की सफलता ने जेसीआई अमरावती की प्रतिष्ठा को और भी मजबूत किया है. स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की जमकर सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे और आयोजन होते रहेंगे.