अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव की जिम्मेदारी समन्वय से तथा अच्छी तरह निभाए

लोकसभा चुनाव संदर्भ में नोडल अधिकारी के कामकाज की समीक्षा

अमरावती/दि.21– लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव के विभिन्न चरणों में नोडल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारियां सौंपी गई है. प्रत्येक अधिकारी ने समन्वय रखकर दी गई जिम्मेदारी अच्छी तरह निभानी चाहिए. ऐसे निर्देश जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार ने आज दिए.

जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में आज चुनाव संबध में नोडल अधिकारी की समीक्षा बैठक ली गई. उस समय कटियार बोल रहे थे. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, उपजिलाधिकारी विजय जाधव, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी कैलास घोडके तथा नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा उपखंड अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में प्रत्येक नोडल अधिकारी ने चुनाव तैयारी संदर्भ में प्रस्तुतिकरण किया. इसमें स्वीप नोडल अधिकारी ने मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए चलाए गये विविध उपक्रम की जानकारी दी.

उसके बाद चुनाव खर्च समिति, प्रसार माध्यम सनियंत्रण व प्रमाणीकरण समिति, आचार संहिता कक्ष, भरारी पथक, नामनिर्देशन पथक, पोस्टल बैलेट तथा अन्य नोडल अधिकारी ने चुनाव पूर्व तैयारी संदर्भ में प्रस्तुतिकरण किया. जिलाधिकारी कटियार ने कहा कि मतदान की जनजागृति करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर जनजागृति कार्यक्रम चलाए. जिला व शहर के मुख्य स्थान पर पोस्टर, बैनल व अन्य माध्यम से मतदान करने के संबंध में मतदाताओं को प्रोत्साहित करे. उसी प्रकार समाज माध्यम पर भी युवकों में जनजागृति निर्माण करने के लिए विविध उपक्रम चलाए. चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव यह समयबध्द कार्यक्रम है. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव दूसरे चरण में हैं. जिसके कारण प्रत्येक को चुनाव की गंभीरता ध्यान में रखकर आदर्श आचार संहिता का नियमित रूप से पालन करें. सभी विभाग समन्वय साधकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव संदर्भ में काम सुनियोजित तरीके से पूरा करें. इसके लिए संबंधित विभाग के साथ निरंतर संपर्क में रहे. उम्मीदवारों ने रैली, सभा व अन्य काम के लिए प्रस्तुत किए लायसेंस की जांच कर उसे तुरंत उपलब्ध करे.

बिना अनुमति के कोई भी प्रचार साहित्य अथवा कार्यक्रम होने पर ऐसे व्यक्ति पर दंडात्मक कार्रवाई करे तथा व्हिजिल अ‍ॅप पर प्राप्त होनेवाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर संबंधितों पर अपराध दर्ज करे, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी कटियार ने इस समय दिए.

Back to top button