रात में अपने हाथ ठेले व खोके अपने साथ ले जाये हॉकर्स, अन्यथा जप्ती की कार्रवाई
शहर फेरीवाला समिती की बैठक में निगमायुक्त रोडे ने दी हिदायत
अमरावती/दि.26 – अमूमन शहर के विभिन्न इलाकों में हाथगाडियों व हाथठेलों पर व्यवसाय करनेवाले फूटकर व्यवसाईयों द्वारा रात के समय अपना पूरा बिक्री साहित्य ऑटो या कटले रिक्शे में डालकर अपने साथ ले जाया जाता है और हाथ ठेलों व हातगाडियों को संकल या ताला मारकर वहीं सडक किनारे छोड दिया जाता है. किंतु ऐसा नहीं चलेगा और सभी फूटकर व्यापारियों को रात 9 बजे के बाद अपने हाथठेले व हाथगाडियां अपने साथ ही ले जाना होगा, अन्यथा रात 9 बजे के बाद शहर में कहीं पर भी सडक किनारे दिखाई देनेवाले हाथठेलों व हाथगाडियों को मनपा द्वारा जप्त कर लिया जायेगा. इस आशय की हिदायत गत रोज मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे द्वारा शहर के सभी फेरीवालों को दी गई.
गत रोज मनपा के कॉन्फरन्स हॉल में शहर फेरीवाला समिती की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान पुराने व नये हॉकर्स झोन की निश्चिती सरकारी अस्पताल व दमकल विभाग के कार्यालय सहित भारी यातायात वाले क्षेत्र में नो-हॉकर्स झोन का नियोजन, पंजीकृत फेरीवालों को पहचान पत्रों का वितरण आदि विषयों को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने सभी फेरीवालों को उपरोक्त हिदायत देते हुए कहा कि, वे रात 9 बजे के बाद सडक किनारे अपने हाथठेले व हाथगाडिया न खडे रखे और व्यवसाय बंद करने के साथ ही सडक किनारे व्यवसाय करनेवाली जगह को खाली कर दे. इसके अलावा निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने सभी फेरीवालों से कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज भी लेने का आवाहन किया.
इस बैठक में मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक संचालक नगर रचना आशीष उईके, यातायात पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर, अतिरिक्त विरोधी पथक प्रमुख अजय बंसेले, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, सहायक प्रकल्प संचालक भूषण बाले व प्रफुल ठाकरे, शहर फेरीवाला समिती सदस्य मनोहर बारसे, गणेश मारोडकर, निलेश भेरडे, सुनील घाटोले, शेख सादीक बागवान, सूरज चढार, रामरतन कावरे आदि उपस्थित थे.