अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में इन नंबरों की गाडियां चुराई थी

एक ही आरोपी ने चुराये 111 दुपहिया वाहन

* सभी 111 वाहनों की जानकारी
अमरावती/दि.9– नागपुर के सनसनीखेज 111 टूव्हीलर्स चोरी के मामले में अमरावती से उडाए गए 11 वाहनों की नंबर प्लेट की जानकारी मिली है. अमरावती मंडल अपने पाठकों की खातिर सभी 111 वाहनों की नंबर प्लेट की जानकारी दे रहा है. जो नागपुर पुलिस के अधिकृत सूत्रों से प्राप्त की गई है. बता दें कि नागपुर अपराध शाखा ने कोंढाली के रहने वाले आरोपी ललित भोगे को दबोचा तो सैकडों वाहनों की चोरी का भांडा फूटा. नागपुर पुलिस के हत्थे एक ऐसा चोर चढा है, जिसने अकेले ही विगत 2 वर्ष के दौरान करीब 111 दुपहिया वाहनों की चोरी करते हुए उनकी अलग-अलग जिलों में विक्री कर डाली. जिसमें अमरावती से चुराए गए 11 दुपहिया वाहनों का भी समावेश था.

उनकी नंबर डिटेल इस प्रकार है-

स्प्लेंडर प्रो-एमएच- 27/बीए- 1594 पो.ठाणे नागपुरी गेट अ. शहर 28/24, स्प्लेंडर प्रो -एमएच 27/एएक्स-0169 पो.ठाणे दर्यापुर अमरावती ग्रा. अप.क 291/23, पेशन प्रो-एमएच 27/एयु-9365 पो.ठाणे दत्तापुर अमरावती ग्रा. अप.क. 593/22, स्प्लेंडर प्रो- एमएच-27/एपी-5383 पो.ठाणे कोतवाली अमरावती श.अप. क.55/22, एचएफ डीलक्स- एमएच-30-बीए-5891 पो. ठाणे गाडगेनगर अमरावती श. अप. क. 793/22, स्प्लेंडर प्रो-एमएच-29-एजी-1869 पो. ठाणे, स्प्लेंडर प्लस एमएच-40/ बीटी-5094 पो. ठाणे पारशिवणी, पेशन प्रो. एमएच-40/एएफ-6265 पो. ठाणे वाडी, स्प्लेंडर प्रो. एमएच 40/ एडी- 3105 पो. ठाणे वाडी, स्प्लेंडर प्रो एमएच-32 यु59450 पो. ठाणे वाडी, स्प्लेंडर प्लस एमएच- 49 ए डब्ल्यू-4888 पो. ठाणे वाडी, होंडा शाइन एमएच-40 एएन-2855 पो. ठाणे वाडी, होंडा एक्टीवा एमएच-40 एवची-1380पो. ठाणे वाडी, स्प्लेंटर प्रो.एम.एच.40एक्स- 7622पो. ठाणे वाडी, स्प्लेंडर प्रो. एम.एच.40 एडी-8458 पो. ठाणे वाडी, स्प्लेंडर प्लस एमएच 40/ बीएम-6729 पो. ठाणे वाडी, स्प्लेंडर प्रो. एमएच 49 टी- 5240 प्रो. ठाणे सीताबर्डी, स्प्लेंडर प्रो.एमएच 40/एएस-4389 प्रो. ठाणे सीताबर्डी, स्प्लेंडर प्लस एमएच-49 बीडी-0292 प्रो. ठाणे सीताबर्डी, स्प्लेंडर प्रो.एमएच-31 डीक्यू-4076 पो. ठाणे धंतोली, स्प्लेंडर प्रो.एमएच-31/ डीयू-0761 ठाणे धंतोली, स्प्लेंडर प्लस एमएच-49/एएक्स- 2599 ठाणे धंतोली, सीबी शाइन एमएच-31 इएक्स-4564 ठाणे धंतोली, स्प्लेंडर प्रो-एमएच-27/ एपी- 0908 ठाणे धंतोली, स्प्लेंडर प्रो.एमएच-49 एम-4783 पो. ठाणे एमआयडीसी, स्प्लेंडर एमएच- 36/ टी- 4864 पो. ठाणे एमआयडीसी, डीलक्स प्लस एमएच- 40 एएफ-6888 पो.ठाणे बोरी, सुपर स्प्लेंडर एमएच-27/एटी- 8023 चोरी का वाहन, सीबी शाइन एमएच-30-एक्यू-7883 चोरी का वाहन, स्प्लेंडर प्रो. एमएच-31/-डीवाय-2612 पो. ठाणे नंदनवन.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button