अगले सप्ताह देशभर के सीए आएंगे अंबानगरी
प्रज्ञाचक्षु 2.0 राष्ट्रीय परिषद
* अमरावती को 6 वर्षों में दूसरी बार मिली मेजबानी
* 6 निष्णांत वक्ता करेंगे मार्गदर्शन
* विदर्भ और खानदेश की सीए शाखाओं का सहयोग
अमरावती/दि. 5 – अंबानगरी की आईसीएआई इकाई एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर का आयोजन यहां लाने में सफल रही है. आगामी 14-15 दिसंबर को यहां चार्टर्ड अकाऊंटंट की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद छत्रपति शिवाजी महाराज ऑडीटोरियम पीडीएमएमसी कैम्पस में होने जा रही है. जिसमें देश के प्रसिद्ध 6 निष्णांत वक्ता मार्गदर्शन करेंगे. देशभर से सैकडों सीए प्रतिनिधि इसमें सहभागी होकर अत्यंत उपयोगी प्रज्ञाचक्षु 2.0 राष्ट्रीय परिषद में भाग लेंगे. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में अमरावती शाखा की अध्यक्षा सीए अनुपमा लड्ढा ने दी. उनके संग इस समय वरिष्ठ सीए सर्वश्री आर.आर. खंडेलवाल, राजेश चांडक, विनोद तांबी, नीलेशभाई लाठिया, डी.डी. खंडेलवाल, सीए शाखा के पदाधिकारी सर्वश्री विष्णुकांत सोनी, पवन जाजू, गणेश अटक, ब्रजेश फाफट आदि सीए उपस्थित थे.
* पुन: नाम प्रज्ञाचक्षु ही
अंबानगरी संत तथा महात्माओं की वजह से राष्ट्रीय पहचान रखती है. ऐसे ही महान गुलाबराव महाराज उर्फ प्रज्ञाचक्षु का नाम इस परिषद को भी दिए जाने की जानकारी सीए आर.आर. खंडेलवाल ने दी. उन्होंने बताया कि, सीए संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्रीय स्तर के सिद्ध वक्ता परिषद में अलग-अलग सत्र में मार्गदर्शन करेंगे. उनमें सीए अमित गुप्ता, सीए राजीव लुथिया, सीए अनिकेत तलाठी, सीए हर्ष देधिया, सीए हुजेफा जीनवाला, सीए भरत वसंत और वडोदरा के हिमाद्री सिन्हा का समावेश है. दोनों दिन भरपूर कार्यक्रम रखे गए हैं. आनेवाले लगभग 600 से अधिक प्रतिनिधियों को अंबादेवी मंदिर के दर्शन भी करवाए जाएंगे.
* नीलेशभाई मुख्य संयोजक
शहर के वरिष्ठ सीए डॉ. नीलेशभाई लाठिया मुख्य संयोजक है. उसी प्रकार अन्य संयोजको में सीए विनोद तांबी, सीए राजेंद्र खंडेलवाल, सीए राजेश चांडक, सीए ब्रजेश फाफट का समावेश है. अमरावती के साथ ही अकोला, जलगांव, सोलापुर, लातूर और नगर शाखा इस राष्ट्रीय कॉन्फरंस की सहायक मेजबान होने की जानकारी भी इस समय दी गई. परिषद को सफल बनाने अमरावती आईसीएआई शाखा के पदाधिकारी सर्वश्री साकेत मेहता, पवन जाजू, विष्णुकांत सोनी, मधुर झंवर और सीए दिव्या त्रिकोटी प्रयत्नशील है.
अकोला शाखा के अध्यक्ष सीए सुमीत आलीमचंदानी, सीए भूषण जाजू, सीए हिरेन जोगी, सीए सीमा बाहेती, सीए नवीन कृपलानी, सीए पंकज लदनिया, जलगांव शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक कोठारी, सीए हितेश आगीवल, सीए रोशन रुणवाल, सीए सोहन नेहते, सीए ममता राजानी, सीए विक्की बिरला, सोलापुर शाखा के पदाधिकारी सीए श्रीकिरण सग्गाम, सीए चंद्रकांत गलपल्ली, सीए शुभम नोगीया, सीए जगन्नाथ भैसे, सीए शांतकुमार हीरेमठ, सीए आनंद पेशवे, लातूर शाखा के सीए राहुल धामे, सीए महेश तोष्णीवाल, सीए नीलेश बजाज, सीए एकनाथ धर्माधिकारी, सीए द्वारकादास भूतडा, सीए विश्वास जाधव, अहमदनगर शाखा के सीए सनित मुथा, सीए प्रसाद पुराणिक, सीए अभय कटारिया, सीए महेश तिवारी, सीए ज्ञानेश्वर काले, सीए पवन दरक और वर्धा सीपीई चैप्टर से सीए राहुल लेकरिया, सीए दर्शन वखारिया, गोंदिया सीए राजेश व्यास, सीए सुनील अनवानी, यवतमाल से सीए आशीष बजाज, सीए पीयूष खेतान, चंद्रपुर से सीए पंकज मुंधडा, सीए शांतम अग्रवाल, खामगांव से सीए अलका अग्रवाल, सीए तेजस राठी आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है.
* राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल करेंगे शुभारंभ
दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद का शुभारंभ 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे आईसीएआई अध्यक्ष सीए रणजीत अग्रवाल करेंगे. मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष सीए जयदीप शाह होंगे. हाल ही में निवर्तमान अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाठी मुख्य वक्ता होंगे. सीए पदाधिकारियों बताया कि, देशभर से बढिया प्रतिसाद मिल रहा है. सैकडों पंजीयन हो चुके हैं. उसी प्रकार आनेवाले सभी 6 वक्ता अपने क्षेत्र के निष्णांत है. उनका वक्तव्य सीए और विद्यार्थियों के लिए बडा उपयोगी रहेगा.