अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक कडू की शिकायत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर केस

बबलू देशमुख पर लगाए बदनामी और गालियां बकने के इल्जाम

* लोकसभा चुनाव प्रचार में तपी सियासत
अमरावती/ दि. 22- चांदुर बाजार पुलिस ने ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू की शिकायत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिरूध्द उर्फ बबलू देशमुख के विरूध्द असंज्ञेय अपराध दर्ज किया है. धारा 500 और 171 जी चस्पां की गई है. रविवार 21 अप्रैल की रात 10 बजे विधायक कडू की ओर से शिकायत दी गई.
शिकायत में बच्चू कडू ने कहा कि बबलू देशमुख ने गत 17 तारीख को रात 8 बजे चांदुर बाजार के सराफा में आयोजित चुनावी सभा में कडू के विरूध्द बदनामीकारक भाष्य किया. बबलू देशमुख ने भाषण में विधायक कडू पर गंदे आरोप किए. यह भी कहा कि चुनाव क्षेत्र के गारूडी ने उध्दव साहब को धोखा दिया. वहीं बदमाश चुनकर आया. बदमाश को मंत्री बनाया. ढाई वर्ष तक वह मंत्री रहा. कितने खोके अंदर किए, कहा नहीं जा सकता. उध्दव साहब ने भी इस बदमाश को उन्होंने मंत्री बनाया और वह विधायकों के साथ गुवाहाटी गया. सरकार उलटने का फायदा लेकर आज गालियां बकते हुए भी मंत्री पद की श्रेणी उसे प्राप्त हैं, ऐसा बबलू देशमुख द्बारा कहे जाने की शिकायत पुलिस में दी गई है. यह भाषण सोशल मीडिया पर भी जारी करने का उल्लेख शिकायत में किया गया हैं. पुलिस ने एनसी दर्ज कर कोर्ट में जाने की सलाह दी है. उल्लेखनीय है कि बच्चू कडू और बबलू देशमुख का विधानसभा चुनाव मेें मुकाबला हो चुका हैं. कडू ने देशमुख को परास्त किया था.

Related Articles

Back to top button