अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. अनिल बोंडे के खिलाफ मामला दर्ज

गाडगेनगर थाने में दर्ज करायी गई थी शिकायत

अमरावती/दि.20– जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के संदर्भ में विवादास्पद बयान देनेवाले भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस थाने में भादंवि की धारा 505 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. बता दें कि, अचलपुर दंगे को लेकर दिये गये बयान में डॉ. अनिल बोंडे ने जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को दंगे का मुख्य मास्टरमाइंड बताया था. जिसे लेकर कांग्रेस नेता व जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड ने डॉ. बोंडे के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके आधार पर डॉ. बोंडे को नामजद किया गया है.

Back to top button