अमरावती

तीन तलाक देनेवाले पति के खिलाफ मामला दर्ज

सबानगर निवासी महिला ने दी गाडगेनगर पुलिस में शिकायत

अमरावती/दि.8- स्थानीय सबानगर परिसर में रहनेवाली एक विवाहिता की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस उसके पति के खिलाफ मौखिक तलाक दिये जाने के मामले में अपराध दर्ज किया है.
इस विवाहिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि, ससुरालियों द्वारा हमेशा ही उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित किया जाता था. पश्चात कई रिश्तेदारों ने पीडिता व आरोपी के बीच मेल-मिलाप कराने का भी प्रयास किया. किंतु मामले का कोई हल नहीं निकला. वहीं शनिवार की सुबह इस महिला के पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे मौखिक तौर पर तीन बार तलाक कहते हुए बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. जिसके बाद इस महिला ने गाडगेनगर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर अ. नाझीम अ. खालीक (39, सबा नगर) के खिलाफ भादंवि की धारा 498 (अ), 323, 504 तथा मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत अपराध दर्ज किया गया. गाडगेनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Back to top button