अमरावती/ दि.15 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक गौरक्षक पर हमला किये जाने से तनाव की स्थिति निर्माण हुई. हमले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बडनेरा पुलिस थाने में जाकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. गोैवंश लदा वाहन देखकर पूछताछ करने पर अजितपाल मोंगा पर कुछ लोगों ने हमला किया था.
जानकारी के अनुसार विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ता गौरक्षक अजितपाल मोंगा को एक टाटा एस वाहन नजर आया. उन्होंने वाहन चालक को रोका और वाहन में बुरी तरह से ठुसे गौवंश के बारे में पूछताछ की. जैसे ही गौवंश कहा ले जा रहा है, अनुमति है क्या, उसके दस्तावेज है क्या, इतना पूछते ही अचानक चार-पांच लोग वहां पहुंचे और मोंगा पर हमला बोल दिया. गौवंश तस्करोें की हिम्मत पर नाराज हुए भाजपाईयों ने बडनेरा पुलिस थाने में दस्तक दी. इस समय विजय शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बता दे कि, कुछ ही दिन पूर्व सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक लेकर गौवंश तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे और दूसरी तरफ गौरक्षक पर हमला किया, इससे मामला ज्यादा बिगड गया.