ठेकेदार पर जानलेवा हमला प्रकरण में 14 दिन बाद मामला दर्ज
निर्माणकार्य पर कार्यरत मजदूर ने ही मारा था ठेकेदार के सिर पर हथौडा
अमरावती/दि.18– काम पर से जल्दी न छोडने के कारण संतप्त हुए मजदूर ने ठेकेदार के सिर पर हथौडे से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया था. 14 दिन पूर्व की इस घटना के बाद संबंधित मजदूर ठेकेदार के बेटे को भी जान से मारने की धमकी देता आ रहा था. जख्मी ठेकेदार पर अभी भी उपचार जारी है. यह मामला गरमाने के बाद अब गाडगे नगर पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर निवासी राजू श्रीराम आठवले (58) नामक व्यक्ति पेशे से निर्माण ठेकेदार है. टाकरखेडा शंभू निवासी गजानन सावरकर राजू के पास पिछले कुछ महिनों से काम करता था. 2 जुलाई को गजानन सुबह की बजाय दोपहर में काम पर आया. इस कारण ठेकेदार राजू ने उसे देर शाम तक काम करने के लिए कहा. लेकिन गजानन शाम के 5 बजते ही घर लौटने की तैयारी करने लगा, तब राजू ने उसे देरी का कारण बताकर कुछ समय काम करने कहा. इस बात से संतप्त हुए गजानन ने वहां पडा हथौडा हाथ में उठाकर राजू के सिर पर दे मारा. इस घटना में राजू आठवले गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया. राजू की हालत गंभीर रहने से इर्विन चौकी पर स्थित पुलिस कर्मियों ने उसका बयान लेने के लिए गाडगे नगर पुलिस को सूचित किया. इस प्रकरण में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया जाना था. लेकिन गाडगे नगर पुलिस ने इस प्रकरण को जांच के लिए रख गया. दूसरी तरफ राजू आठवले की हालत बिगडने पर उसे ऑपरेशन के लिए सुपर स्पेशालिटी अस्पताल रेफर किया गया. यह मामला कुछ राजनीतिक दलों द्वारा उठाये जाने पर गाडगे नगर पुलिस ने घटना के 14 दिन बाद मामला दर्ज किया है. लेकिन अभी भी आरोपी गजानन सावरकर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. घटना को 14 दिन बितने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आरोपी मजदूर गजानन सावरकर अब ठेकेदार के बेटे अंकुश आठवले को फोन पर जान से मारने की धमकी देता रहने का आरोप किया जा रहा है. इस संबंध में गाडगे नगर पुलिस से संपर्क करने पर उन्होंने जांच शुरु रहने की जानकारी दी.