इवीएम पर वोट डालते समय वीडियो बनाने के मामले में 39 दिन बाद मामला दर्ज
शारदा विद्यालय के मतदान कक्ष क्रमांक-3 में उजागर हुआ था मामला
अमरावती/दि.6– विगत 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव हेतु मतदान जारी रहने के दौरान स्थानीय शारदा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र के मतदान कक्ष क्रमांक-3 में ईवीएम मशीन पर वोट डालने हेतु बटन दबाते समय वीडियो निकाले जाने के मामले में अब 39 दिन बाद खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. यह अमरावती शहर में दर्ज अपनी तरह का पहला मामला है.
इस संदर्भ में मतदान केंद्र अधिकारी विजय कैकाले द्वारा कोल्हापुरी गेट पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु बडनेरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक-367 शारदा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में मतदान की प्रक्रिया चल रही थी. उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कैकाले की नजर बचाते हुए अपने पसंदीदा प्रत्याशी के नाम व चुनावी चिन्ह के सामने वाला बटन दबाते समय ईवीएम मशीन पर दिख रही लाइट और विविपैट पर दिखाई देने वाली मतदान की पर्ची का द़ृश्य अपने मोबाइल में कैद किया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित भी किया. ऐसा करते हुए उस अज्ञात व्यक्ति ने मतदान केंद्र के भीतर वीडियो चित्रीकरण करने के साथ ही निर्वाचन आयोग के आदेश का उल्लंघन किया. इस शिकायत के आधार पर और 39 दिन बाद खोलापुरी गेट पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है.