अमरावतीमहाराष्ट्र

सरपंच से मारपीट प्रकरण में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

खल्लार /दि.28 – भातकुली तहसील के उपराई के सरपंच और उसके दोस्त पर एक समुदाय के नागरिकों ने 25 फरवरी की रात जानलेवा हमला और जातिवाचक गालीगलौज की थी. इस प्रकरण में सुजीत कुमार सुरवाडे की शिकायत पर खल्लार पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.
संबंधित के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट तथा बीएनएस की धारा 296, 189 (2), 190, 191 (2), 115, 351 (2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब्दूल जमील अब्दूल जलील को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 16 लोग फरार है. उनकी खल्लार पुलिस तलाश कर रही है. जबकि दूसरी तरफ एक 37 वर्षीय महिला द्वारा जिला अस्पताल में दिये गये बयान के मुताबिक घटना के दिन रात 8.30 बजे के दौरान घर के पीछे पानी भरते समय नीरज नागे और सुजीत कुमार सुरवाडे घर में घुस गये और गालीगलौज कर उन्होंने विनयभंग किया. इस आधार पर दोनों के खिलाफ धारा 74, 329 (3), 115, 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल गायकवाड व खल्लार के थानेदार रवींद्र बारड आगे कर रहे है.

* स्थिति नियंत्रण में उपराई गांव की स्थिति नियंत्रण में है. गांव में किसी भी तरह की अनुचित घटना घटित न होने के लिए पुलिस का बंदोबस्त तैनात किया गया है. हमला प्रकरण के फरार 16 आरोपियों की तलाश की गई है. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में दल गठित किये गये है.
– रवींद्र बारड,
थानेदार, खल्लार.

Back to top button