युवा स्वाभिमान के 17 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
मनपा आयुक्त के कक्ष में कचरा फेंकने का मामला
* कार्यालय अधीक्षक द्वारा दी गई शिकायत
अमरावती/दि.28– कोतवाली पुलिस ने मनपा आयुक्त के सुरक्षा रक्षक के साथ विवाद कर आयुक्त के कक्ष में कचरा फेंकने के प्रकरण में युवा स्वाभिमान के 17 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय अधीक्षक नंदकिशोर पवार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
चंद्रशेखर जावरे, पराग चिमोटे, अनूप खडसे, अनूप अग्रवाल, सूरज मिश्रा, सद्दाम हुसैन, विशाल निंघोट, सोपान बोरकर, राजू वागोडे, ऋतिकसिंग टांक, राजेश चौधरी, आकाश ठाकुर, अनिकेत देशमुख, कुशल बोबडे, सत्यम राऊत, निशांत इटोरिया, ऋषिकेश शिंदे आदि कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे 25 अक्तूबर को सुबह कार्यालय में उपस्थित रहते युवा स्वाभिमान के सभी आरोपी आयुक्त के तीसरी मंजिल पर स्थित कक्ष के सामने पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने वहां तैनात सुरक्षा रक्षक हर्षद कुंडे के जरिए आयुक्त को मुलाकात का संदेश भेजा. लेकिन मनपा आयुक्त ने काम में व्यस्त रहने से कार्यकर्ताओं को कुछ समय बाद बुलाया. तब सभी कार्यकर्ताओं ने कक्ष के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाना शुरु कर दिया. साथ ही थैली में लाया कचरा सुरक्षा रक्षक पर फेंककर शासकीय काम में दुविधा निर्माण की. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.