अमरावती

57 कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज

सडक पर बैठकर किया था ठिया आंदोलन

अमरावती/दि.2 – विगत सोमवार को कांग्रेस की शहर व जिला इकाइ द्बारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक प्रमुख संभाजी भिडे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया गया था और ट्रैफिक जाम करने के साथ ही जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया गया था. इसके चलते गाडगे नगर पुलिस ने इस आंदोलन में शामिल कांग्रेस के करीब 57 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. भादंवि की धारा 341 व मपोका की धारा 135 के तहत नामजद किए गए कांग्रेसियों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप एवं एक महिला विधायक सहित मिलिंद जगताप, विजय इंगोले तथा 40 से 50 अन्य कार्यकर्ताओं का समावेश है.
पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत अधिसूचना जारी करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाने के बावजूद भी कांग्रेस व भीम ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर 12.30 बजे से 12.50 बजे तक जिलाधीश कार्यालय के सामने मुख्य सडक पर बैठकर वहां से होने वाली वाहनों की आवागमन को बाधित किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन भी किया. जिसके मद्देनजर इन सभी लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
* शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के भी 30 कार्यकर्ता नामजद
उधर सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के गेट के पास अकस्मात ही एक झुंड की शक्ल में पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करने के मामले में शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान संगठन के महानगर प्रमुख निशादसिंह जोध तथा कर्ण धोटे, अक्षय चंदेल, संगम गुप्ता व बंटी पारवानी सहित 20 से 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है. यह सभी लोग बिना किसी के अनुमति मोटर साइकिल रैली निकालकर सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे थे और पुलिस थाने के गेट के पास जोरदार नारेबाजी करत हुए आंदोलन करने लगे. जिससे नियमों का उल्लंघन मानकर कोतवाली पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.

Back to top button