खेती के विवाद पर मारपीट करनेवाले 6 लोगों पर मामला दर्ज

खल्लार/दि. 28– खेत जमीन की गिनती शुरु रहते 32 वर्षीय युवक पर 6 लोगों ने गालीगलौच करते हुए लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया. यह घटना बुधवार 27 नवंबर को खल्लार थाना क्षेत्र के कसबेगव्हाण खेत शिवार में घटित हुई. हमले में घायल युवक का नाम मोईन मोहम्मद इकबाल मोहम्मद (32) है.
जानकारी के मुताबिक अंजनगांव निवासी मोईन मोहम्मद और आरोपियों के बीच खेती का विवाद है. बुधवार 27 नवंबर को खेती की गिनती शुरु थी. भूमि अभिलेख के कर्मचारी खेती के नामजोक का फोटो निकाल रहे थे तब आरोपियों ने मोईन मोहम्मद के साथ गालीगलौच करते हुए लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया. शिकायत के आधार पर खल्लार पुलिस ने आरोपी सुभाष तुलशीराम शिंगणे, अनिकेत नंदकिशोर गोमासे, शरण्य सुभाष शिंगणे, पीयूष शिंगणे, गजानन लक्ष्मण शिंगणे, प्रदीप रवि शिंगणे के खिलाफ धारा 118 (1), 351 (2), 352, 189 (सी), 189 (4) और 190 के तहत मामला दर्ज किया है.