अमरावतीमहाराष्ट्र

शराबी कर्मचारी पर मामला दर्ज

पथ्रोट की घटना

पथ्रोट /दि.11– शराब के नशे में ड्यूटी पर आने वाले और काम में दुविधा निर्माण करने वाले कर्मचारी पर वैद्यकीय आधिकारी की शिकायत पर पुलिस थाने में 7 मार्च को अदखलपात्र मामला दर्ज किया गया है. संबंधित आरोपी का नाम विठ्ठल बरडे है. वह पथ्रोट के आयुष्यमान स्वास्थ्य मंदिर में कार्यरत है.
शासकीय सेवा देते हुए शराब का सेवन कर विठ्ठल बरडे ने स्वास्थ्य सेवा में दुविधा निर्माण करने का प्रयास किया. पायविहिर का विषबाधा हुआ मरीज आयुष्यमान स्वास्थ्य मंदिर में भर्ती होने पर उसे सेवा न मिलने का कारण सामने आया था. इस बाबत वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन गोले ने विठ्ठल बरडे के रक्त नमूने लेकर उसकी रिपोर्ट के साथ मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में की थी. स्वास्थ्य मंदिर में घटित इस घटना से खलबली मच गई है. संबंधित कर्मचारी पर कौनसी कार्रवाई की जाती है, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है.

Back to top button