अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने वाले पति पर मामला दर्ज

अमरावती /दि.6– पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का आरोप विवाहिता की मां द्वारा किये जाने के बाद खल्लार पुलिस ने अकोला निवासी आरोपी पति पंकज प्रकाश इंगोले (35) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी पंकज इंगोले और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने के कारण पंकज की पत्नी दर्यापुर तहसील में आने वाले खल्लार थाना क्षेत्र के सांगवा बु. ग्राम अपने मायके आ गई थी. इस बात से संतप्त हुए पंकज इंगोले ने अपनी सास को फोन पर बताया कि, वह उसकी बेटी मायके में ही रखे और वहीं पर वह कुछ भी करें. यह बात मां ने अपनी बेटी को बतायी. इस बात से हताश हुई पंकज की पत्नी ने खुदकुशी कर ली. ऐसा आरोप मृतक की मां पुष्पा अशोक लोणारे (40) ने खल्लार थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button