अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पटवारी कंठाले पर केस दर्ज

पूरे प्रदेश का पहला मामला

* बहनों से मांग रहा था रिश्वत
* अकोला में भी गिरी एक विकेट
वरूड/ दि. 3- मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज व प्रमाणपत्र के लिए बहनों से रिश्वत मांगनेवाले आरोपी पटवारी तुलसीराम कंठाले की मुसीबतें बढ रही है. मंगलवार को कलेक्टर सौरभ कटियार ने कंठाले को निलंबित कर दिया था तो बुधवार को मंडल अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने पटवारी के विरूध्द बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. बहनों से घूस मांगने के प्रकरण में गुनाह दाखिल होने का यह राज्य का पहला मामला बताया जा रहा है. उधर खबर के अनुसार अकोला जिले में भी एक पटवारी को बहनों से पैसे उगाही के प्रकरण में निलंबित कर दिया गया है. सीएम शिंदे ने महिलाओं की सुविधार्थ इस योजना की आवेदन अवधि 31 अगस्त तक बढा दी है. उसी प्रकार बहनों से पैसे मांगने वाले अधिकारियों पर कडी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार पटवारी तुलसीराम कंठाले द्बारा आवेदक महिलाओं से 50-50 रूपए मांगे जाने का वीडियों मंगलवार को वायरल हुआ था. जिसके बाद कलेक्टर ने प्राथमिक जानकारी पर कंठाले को सस्पैंड कर दिया. आज मंडल अधिकारी संजय मिरासे ने पुलिस में शिकायत की है. वरूड थाने में कंठाले के विरूध्द नये कानून की नई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. कंठाले को लेकर राजस्व विभाग के पास पहले भी शिकायतें रहने की खबरें है. उसी प्रकार वह कार्यालय में नहीं जाते थे, ऐसी शिकायतें नागरिक करते थे. खबर में कहा गया कि पटवारी कंठाले इसके पहले तीन बार सस्पैंड हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button