अमरावतीमहाराष्ट्र

नायलॉन मांजा बेचने वाले दो युवकों पर मामला दर्ज

रामपुरी कैम्प परिसर में मनपा की जब्ती मुहिम

अमरावती/दि.26-आयुक्त व अतिरिक्त आयुक्त के आदेश के तहत और वैद्यकिय अधिकारी स्वच्छता डॉ. अजय जाधव की उपस्थिति में रामपुरी कैम्प परिसर में नायलॉन मांजा जब्ती मुहिम चलाई गई. प्रतिबंधित नायलॉन मांजा मुहिम अंतर्गत की चलाई गई इस मुहिम दौरान दो युवकों पर मामला दर्ज किया गया. रामपुरी कैम्प संतोषी माता मंदिर के पास जाल बिछाकर दो युवकों को नायलॉन मांजे की बिक्री करते पकडा गया. नियमानुसार प्रतिबंधित नायलॉन मांजा का जुर्माना भरने कहने पर संबंधितों ने इनकार किया. इसलिए उनपर गाडगे नगर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया. कार्रवाई दौरान पथक प्रमुख नोडल अधिकारी विक्की जेधे, जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, राजू डिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज तट्टे, अनिकेत फुके उपस्थित थे.

Back to top button