अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

युवक के खिलाफ आत्महत्या हेतु उकसाने का मामला दर्ज

अमरावती/दि. 7- दर्यापुर पुलिस द्वारा इलेक्ट्रिशियन का काम करनेवाले निखिल रमेश वाडी (23, मातंगपुरा, मलियेपुरा) नामक युवक के खिलाफ एक युवती को त्रस्त करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में मृतक युवती के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक निखिल वाडी ने उसके घर पर इलेक्ट्रीक फिटींग का काम किया था. जिसके चलते निखिल वाडी की फिर्यादी की 18 वर्षीय बेटी के साथ जान-पहचान हो गई थी. जिसके बाद से निखिल वाडी अक्सर ही उसकी बेटी को बार-बार फोन करते हुए सताया करता था और जब फिर्यादी की बेटी के रिश्ते की बात तय हुई तो निखिल वाडी ने उस पर रिश्ता तोड देने हेतु दबाव बनाया. ऐसे में आए दिन होनेवाली प्रताडना से तंग आकर उसकी 18 वर्षीय बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके लिए पूरी तरह से निखिल वाडी ही जिम्मेदार है. इस शिकायत के आधार पर दर्यापुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 108 के तहत निखिल वाडी के खिलाफ आत्महत्या हेतु उकसाने का मामला दर्ज किया है.

Back to top button